जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने डीएम से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत 

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री  से शिष्टाचार भेंट की । साथ ही अपने क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं से भी आवेदन देकर अवगत कराएं। खोशी देवी ने अपने आवेदन में कनकई नदी और रतवा नदी कटाव से प्रभावित गांव  हवाकोल सुहीयाहाट गांव , चिलहानिया, बभनगामा , कोठीटोला, कुमहारटोली आदिवासी टोला देवरी , सात गाछी भेलांगुड़ी मालीटोला ,बाभनटोली गर्राटोली ,हरहरिया  गांव को कटाव से बचाव हेतु सुरक्षात्मक कार्य करवाने का अनुरोध किया ।






 वही अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र भवन बेनुगढ़ की मरम्मती और डॉक्टर नर्स दवा की उचित सुविधा उपलब्ध कराने  तथा नवनिर्मित भवन अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र  कालपीर बीबीगंज मे भी डॉक्टर नर्स दवा आदि की सुविधा के साथ गरीबों को स्वास्थ सेवा बहाल करने की अनुरोध की है । इसके साथ ही अपने क्षेत्र के 11 भवनहीन भूमि प्राप्त नव प्राथमिक विद्यालयों मे भवन निर्माण की दिशा में पहल कर भवन निर्माण कराने का अनुरोध किया  ताकि छोटे छोटे बच्चे को दूर के संबंध विद्यालय मैं जाने की समस्या से निजात मिल सके ।तो वही टेढ़ागाछ जाने वाली मुख्य सड़क मे झुनकी पुल का पूर्वी भाग का भूमि अधिग्रहण कर एप्रोच सड़क का निर्माण पूरा कर पुल से यातायात बहाल करने का अनुरोध किया गया ताकि आम जनता को बरसात में होने वाली परेशानी से निजात मिल सके। इसके साथ ही ग्राम पंचायत चिल्हनीया एवं ग्राम पंचायत कालपीर मे पंचायत सरकार भवन में पंचायत का सरकारी कार्य संपादन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया जिससे पंचायती राज व्यवस्था का सपना साकार हो सके। सभी प्रमुख समस्या को  जिलाधिकारी महोदय ने जनहित में गंभीरता से सुना और समस्या का उचित निदान करने का आश्वासन दिया गया।









जिला परिषद सदस्य खोशी देवी ने डीएम से मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं से करवाया अवगत