किशनगंज /सागर चन्द्रा
रामपुर मद्यनिषेध चेकपोस्ट पर चेकिंग कर रही टाउन थाना पुलिस ने बंगाल से शराब का सेवन कर आ रहे ऑटो सवार दो व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से तीन बोतल शराब बरामद होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार रामनगर पश्चिम चंपारण निवासी भरतेंदु कुमार दुबे और खिरदह मधुबनी निवासी अजय कुमार झा के विरुद्ध टाउन थाना में केस दर्ज किया गया।
बुधवार को सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार दोनों आरोपी ट्रेन के पेंट्रीकार मे काम करता है। मंगलवार को किशनगंज पहुंचने के बाद दोनों शराब पीने बंगाल चला गया था। रामपुर में छक कर शराब पीने के बाद दोनों ने मौज मस्ती के लिए तीन बोतल शराब भी खरीद लिया था। लेकिन रामपुर चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस के हत्थे चढ़ते ही उनका सारा नशा काफुर हो गया।