कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला सहित 36 अफसरों ने नीतीश सरकार के चल रहे पंचायतों में धरातल पर योजनाओं का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सरकार के निर्देश के आलोक में कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला सहित जिले के 36 अफसरों ने जिले के विभिन्न पंचायतों में चल रहे नीतीश सरकार के योजनाओं का धरातल पर जाकर जायजा लिया। गौरतलब हो कि राज्य स्तर से मिले दिशा निर्देश के बाद पदाधिकारियों की टीम ने पंचायतों में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने मोहनिया प्रखंड के भोखरी पंचायत में राजकीय मध्य विद्यालय चौरसिया में शिक्षण व्यवस्था का जायजा लिया।

इसके अलावा गौरा और दिया गांव में योजनाओं का निरीक्षण करने पहुंचे। ग्रामीणों ने डीएम से जलजमाव से मुक्ति दिलाने के लिए अनुरोध किया। इसके अलावा डीएम ने मनरेगा से चल रहे पोखरा खुदाई, आंगनबाड़ी केंद्र स्वास्थ्य केंद्र, जन वितरण प्रणाली के दुकान आदि का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके अलावा उप विकास आयुक्त अजय तिवारी ने चैनपुर प्रखंड के इसीया पंचायत में योजनाओं की जांच की जबकि अनुमंडल पदाधिकारी भभुआ ने भभुआ प्रखंड के कैथी पंचायत में, अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया ने मोहनिया के भीट्टी पंचायत में जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने भभुआ प्रखंड के मीव पंचायत में योजनाओं का जायजा लिया। गौरतलब हो कि अधिकारियों द्वारा की गई जांच रिपोर्ट को राज्य स्तर पर भेजा जाएगा।









कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला सहित 36 अफसरों ने नीतीश सरकार के चल रहे पंचायतों में धरातल पर योजनाओं का लिया जायजा