टेढ़ागाछ /किशनगंज/विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित कनकई नदी से कटाव के खतरे को देखते हुए पंचायत समिति सदस्यों ने अंचलाधिकारी अजय चौधरी को आवेदन देकर कटाव रोधी कार्य मनरेगा योजना अंतर्गत कराने की मांग की है। पंचायत समिति सदस्य तौसीफ आलम ने बताया कि कनकई नदी के कटाव के खतरे को देखते हुए आसपास के ग्रामीणों की रातों की नींद गायब है।
विशेषकर माली टोला,बाभनटोली, कुर्राटोली मटियारी हाट बस्ती, सुन्दर बाड़ी, गर्राटोली आदि जगहों पर कटाव का खतरा मंडरा रहा है।इस संबंध में जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा कटाव क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया था और भरोसा दिया गया था कि जल्द इन गांवों में छोटे छोटे कटाव अवरोधक बनाकर इन गांवों को बचाने का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा पर आज तक कटाव रोधी कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिससे लोग चिंतित हैं।
निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने निवेदन पूर्वक जिला पदाधिकारी से आग्रह किया था।इसको देखते हुए पंचायत समिति प्रतिनिधि तौसीफ आलम, इस्माईल आलम , आदि पंचायत समिति प्रतिनिधियों के तरफ से अंचलाधिकारी को आवेदन देकर मनरेगा योजना अंतर्गत कटाव रोधी कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की है। जिससे बाढ़ व कटाव से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके ।