कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भभुआ चैनपुर मार्ग पर मंगलवार को यात्रियों से भरी बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। दरअसल मंगलवार की दोपहर भभुआ से यात्रियों से भरी बस हाटा खरिगावा जा रही थी तभी ईट लोड कर ट्रैक्टर जैसे ही दतियांव मोड़ काली मंदिर के समीप पहुंची तभी बस ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी।

इस दौरान ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए तो वहीं बस में सवार एक दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें सदर अस्पताल भभुआ ले जाया गया। सड़क दुर्घटना की सूचना पर समाजसेवी बीजू पटेल, मुखिया सह पैक्स अध्यक्ष भगवानपुर उपेंद्र पांडे मौके पर उपस्थित रहे और सभी घायलों का समुचित इलाज करवाया। घायलों में तेतरा देवी ग्राम घटाव, सुनीता देवी भगवानपुर, मराछु कुमार भगवानपुर, संगीता देवी नीरबिसपुर, शत्रुघ्न कुमार, पप्पू कुमार के अलावा अन्य शामिल हैं।