डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, बैठक में समय पर नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों को दी गई कड़ी चेतावनी

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /सोनभद्र संवादाता

गुरुवार को डीएम श्री श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत की गई। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में ICDS, शिक्षा विभाग, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग, कृषि विभाग, जिला पंचायत राज विभाग, जीविका, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल कार्यालय के कार्यों की समीक्षा की गई। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा विभिन्न विभागों में आवश्यकता के अनुरूप सरकारी भूमि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में वैसे विभाग जहाँ सरकारी भूमि उपलब्ध नहीं है अथवा भूमि हेतु अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध नहीं है, वैसे विभागों को शीघ्र ही भूमि की उपलब्धता / अनापत्ति प्रमाण-पत्र उपलब्ध कराने हेतु संबंधित अचलाधिकारियों को निदेश दिया गया।






जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा अमृत सरोवर के निर्माण पर विशेष जोर दिया गया। नगर परिषद किशनगंज नगर पंचायत ठाकुरगंज/बहादुरगंज के विकास कार्यों की समीक्षा की गई।समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नगरों की साफ-सफाई रोशनी की उपलब्धता सुनिश्चित करने,रोड के गड्डे को बरसात से पूर्व भरने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद किशनगंज, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत ठाकुरगंज / बहादुरगंज को निदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा जल जीवन हरियाली योजना एवं सात निश्चय की समीक्षा के क्रम में सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को उक्त दोनों योजनाओं में अपेक्षित प्रगति लाने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य विकासात्मक कार्य एवं लोक कल्याणकारी कार्यों की समीक्षा की गई। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यह योजना गरीबों के विकास के लिए है इस योजना के क्रियान्वयन में विचौलियाँ हावी नहीं हो, इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया गया। साथ ही गरीबों की हकमारी नहीं हो इस पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जाँच कर शीघ्र ही निष्पादित करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में सदर अस्पताल सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बहादुरगंज में

साफ-सफाई एवं मूलभूत सुविधाओं की अनुपलब्धता के लिए अप्रसन्नता व्यक्त की गई तथा असैनिक शल्य चिकित्सक-सह-मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, किशनगंज को अपेक्षित सुधार लाने का निदेश दिया गया। जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों के ससमय उपस्थित नहीं होने पर अप्रसन्नता व्यक्त की गई। ससमय उपस्थित नहीं रहने वाले पदाधिकारियों को भविष्य में ससमय बैठक में उपस्थित रहने हेतु कड़ी चेतावनी दी गई।उक्त जानकारी जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी रंजीत कुमार द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई।







डीएम की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित, बैठक में समय पर नहीं पहुंचने वाले अधिकारियों को दी गई कड़ी चेतावनी