एसएसबी जवान को जिप प्रतिनिधि इमरान आलम ने किया गया सम्मानित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / संवादाता

बहादुरगंज प्रखंड के रहने वाले नावेद राही का चयन एसएसबी में होने के बाद परिजनों और गांव में हर्ष का माहौल है ।बता दे की ज़िला परिषद् क्षेत्र स.5, बहादुरगंज के निशंद्रा पंचायत अंतर्गत बेलबाड़ी टंगटंगी गांव के नवेद राही का सशस्त्र सीमा बल में चयन होने से समाज व परिवार में खुशी का माहौल है।







जिसके बाद पूर्व पार्षद सह वर्तमान जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने उनके गांव पहुंच कर उन्हें समारोहपूर्वक शॉल व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उनके माता पिता को सम्मानित किया। श्री आलम ने बताया की वे ट्रेनिंग पूरी कर छुट्टी बिताने अपने गांव आए है। श्री इमरान आलम ने कहा की सशस्त्र सीमा बल में उनका चयन युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत है। सम्मान समारोह के दौरान मुबस्सीर राज, शहजाद आलम, मामून जफर गुड्डू, जमील अख्तर इत्यादि दर्जनों लोग शामिल थे।






एसएसबी जवान को जिप प्रतिनिधि इमरान आलम ने किया गया सम्मानित