प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को आकाशवाणी पर कार्यक्रम होस्ट करने का मिलेगा मौका ,प्रसार भारती से मिलेगा सर्टिफिकेट

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेल के अंर्तगत डा अजीत कुमार राय की अध्यक्षता में आजादी के अमृत महोत्सव @75 के शुभ अवसर पर आकाशवाणी सासाराम द्वारा ‘एआईआर नेक्स्ट’ के तहत आकाशवाणी की टीम से डा श्याम सुंदर तिवारी और कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने सरदार वल्लभभाई पटेल महाविद्यालय भभुआ कैमूर में आज दिनांक 18 मई 2022को सुबह 11 बजे का अनावरण किया। अगामी 25 मई को एक प्रतियोगिता के माध्यम से दो छात्रों का अंतिम रूप से चयन होगा। उनको आकाशवाणी में कार्यक्रम होस्ट करने का मौका मिलेगा।

इस कार्यक्रम को पूरे बिहार के विभिन्न आकाशवाणी केंद्रों से प्रसारित किया जाता है। प्रतियोगिता पांच चरणों में होगी। पहला चरण परिचय का होगा। इसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों विद्यार्थीयों को एक मिनट का समय दिया जाएगा। उस एक मिनट में प्रतिभागी को अपने बारे में बताना होता है। दूसरे चरण में आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में हर एक प्रतिभागी को दो मिनट मिलेगा। तीसरे चरण में ‘सन् 2047 में सपनों का भारत आप कैसा देखना चाहते हैं और उसमें आपका क्या योगदान रहेगा’ इस बारे में बताना होगा (दो मिनट)। चौथे चरण में हर प्रतिभागी को अपने आदर्श (ideal person) के बारे में बताना होगा (दो मिनट)। अंतिम चरण में अपने जिले के बारे में अथवा किसी स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी के बारे में जानकारी देनी होगी (दो मिनट)। प्रतिभागियों का मूल्यांकन एक कमिटी करेगी। इसमें आकाशवाणी के दो अधिकारी रहेंगे और एक या दो अधिकारी महाविद्यालय से होंगे। उनका चयन महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा होगा। अंततः दो सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों का चयन होगा। उन प्रतिभागियों को आकाशवाणी में आकर ‘एआईआर नेक्स्ट’ प्रोग्राम होस्ट करने का मौका दिया जाएगा। इसका प्रसारण बिहार के सभी आकाशवाणी केंद्र एक साथ करेंगे। सभी प्रतिभागियों की आवाज उनके विचारों के साथ आकाशवाणी सासाराम के ‘युववाणी’ कार्यक्रम में एडिट कर प्रसारित की जाएगी। 16 जून 2022 बृहस्पतिवार को इस कार्यक्रम का प्रसारण दिन में 2:00 बजे से किया जाएगा। इसे बिहार स्थित सभी आकाशवाणी केंद्र रिले करेंगे। जिन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा उनको पारितोषिक ₹500 के साथ ही अनुबंध पत्र, सर्टिफिकेट, स्मारक चिन्ह आदि दिए जाएंगे। आज के कार्यक्रम में डा सीमा पटेल, डा अखिलेंद्र नाथ तिवारी, डा अजीत कुमार राय, डा सोनल, डा सीमा सिंह, डा बृज राज प्रसाद गुप्ता और डा नेयाज अहमद सिद्दीकी के साथ ही छात्रों में शुभनम, अंकित, शिवम, मौसम,अनुपम, राजन और सैकड़ो की संख्या में छात्र और छात्राओं की उपस्थिति थी। newsonair ऐप से भी सारी जानकारी ली जा सकती है। इसका सर्टिफिकेट प्रसार भारती नई दिल्ली से दिया जाएगा और सभी छात्रों और छात्राओं को बड़े प्लेटफार्म का एक्सपोजर मिलेगा।

प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को आकाशवाणी पर कार्यक्रम होस्ट करने का मिलेगा मौका ,प्रसार भारती से मिलेगा सर्टिफिकेट