कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत दहिया पेट्रोल पंप के समीप बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर पिकअप की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया जानकारी के मुताबिक बुधवार की दोपहर ट्रैक्टर चालक मनी रहमत राजपूत फूड निगम किरासन लोड करने प्रखंड मुख्यालय दुर्गावती गए और लौटते वक्त पीकअप ट्रैक्टर में टक्कर मार दी लिहाजा ट्रैक्टर पर सवार 2 मजदूर ट्रैक्टर चालक घायल हो गए. सूचना पर पहुंची एनएचआई की टीम एवं अगल-बगल के लोगों के सहयोग से घायल ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 2:45 बजे दुर्गावती बाजार निवासी ट्रैक्टर चालक मोहम्मद मुनीर अपनी टाली लगी आईसर ट्रैक्टर को एन एच टू के उत्तरी तरफ एक किनारे में खड़ा करके लेबरों के आने का इंतजार कर रहे थे.तभी सामने से आ रही तेज गति से आ रही एक पीकप अनियंत्रित होते हुए खड़ी ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर के अगले हिस्से के एक साईड का परखच्चे उड़ गए. इस घटना में ट्रैक्टर चालक मोहम्मद मुनिर घायल हो गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ले जाया गया. मौके पर मौजूद एन एच ए आई के पेट्रोलिंग कर्मी मौसम कुमार कतरा द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर रोड के उत्तरी तरफ राग साईड में एक किनारे खड़ी थी. तभी एक पिक-अप ट्रैक्टर में टक्कर मार दी. जिससे ट्रैक्टर सवार चालक घायल हो गया।