पिपरा (सुपौल)/सुनील कुमार
मंगलवार की शाम निर्मली बाजार स्थित भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान में लगी हाट में सब्जी खरीदने आए युवक निर्मली पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी महेश्वरी मंडल की बाइक चोरी हो गई। वे बाइक खड़ी कर सब्जी खरीदने हाट गए थे। कुछ समय बाद सब्जी खरीद कर वापस आने पर देखा कि बाइक गायब है। काफी देर तक खोज बीन के बाद भी पता नहीं चल पाया। बताया गया कि अंधेरा होने के कारण बाइक चोरों ने अंधेरा का फायदा उठाया।
बता दें कि 2 माह पूर्व भी सब्जी खरीदने आए पथरा गांव के एक युवक का बाइक इसी हाट से चोरी हुई थी। शनिवार एवं मंगलवार को विद्यालय के खेल मैदान में रात्रि 8:00 बजे तक निजी हाट लगती है। जहां पर्याप्त रोशनी नहीं रहने के कारण चोरों द्वारा अंधकार का फायदा उठाकर लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। इससे साफ है कि हाट के दिन अंधेरे में विद्यालय खेल मैदान के इर्द गिर्द बाइक चोर छुप कर रहते हैं । जो मौका मिलते ही बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। बाइक चोरी की घटना को लेकर महेश्वरी मंडल के द्वारा पिपरा थाना को जानकारी दे दी गई है।