पटना/डेस्क
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर सीएम नीतीश कुमार की कोरोना जांच को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘सीएम की जांच 2 घण्टे में हुई, यह सुविधा सबको मिले’ साथ ही कहा कि बिहार में कोरोना वायरस विकराल रूप ले चुका है ।अब तो मुख्यमंत्री आवास तक पहुंच गया है ऐसे में सरकार इसे हल्के में क्यो ले रही है ।
श्री यादव ने स्वास्थ व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बिहार में मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर पूरी तरह चौपट”पब्लिक हेल्थ केयर मामले में आखिरी स्थान’ ‘बिहार में 3207 लोगों पर सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद है वहीं हर साल सिर्फ 3 स्वास्थ्य केंद्र खोले गए कि बात कही ।
तेजस्वी ने आंकड़ो के जरिए सरकार को घेरा और कहा कि 2005 में ग्रामीण क्षेत्रो में PHC की संख्या 12086 थी बिहार में शिशु मृत्यु दर राष्ट्रीय दर से काफी ज्यादा है ।वहीं यहां हर हजार व्यक्ति पर 1 डॉक्टर होना चाहिए की बात कही साथ ही कहा किअभी बिहार में 3207 लोगों पर मात्र एक डॉक्टर’ग्रामीण क्षेत्रो में 17 हजार लोगों पर मात्र एक डॉक्टर





























