किशनगंज/देवाशीष चटर्जी
बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत झिलझिली पंचायत के रहमानगंज चौक पर बीती रात अज्ञात चोरों ने एक साथ दो दुकानों में चोरी की घटना को दिया अंजाम।वहीं अहली सुबह जब दुकान मालिक सादिक जफर पिता नेहाल अहमद झिलझिली निवासी एवम मुन्ना आलम पिता स्व इस्लामुद्दीन रहमानगंज निवासी जब अपने दुकान को खोलने पहुंचे तब दुकान के ऊपर का टीना हटा हुआ पाया एवम दुकान में रखा सामान गायब देखकर हतप्रभ हो गए।

वहीं लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित ग्रामीणों ने अररिया बहादुरगंज मुख्य मार्ग एनएच 327ई को रहमानगंज चौक के समीप जाम कर अपना आक्रोश जताने लगे।
घटना की जानकारी मिलते ही बहादुरगंज सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाये एवम जाम को क्लियर करवाकर अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी किये गए दुकानों का जायजा भी लिया।
सर्किल इंस्पेक्टर राजेन्द्र प्रसाद ने जानकारी देते हुए कहा कि सादिक जफर पिता नेहाल अहमद की जनरल स्टोर से अज्ञात चोरों के द्वारा दुकान के ऊपर लगी टिन को हटाकर दुकान में रखे बल्ब,होल्डर,मोबाइल चार्जर,तार की बंडल,मोबाइल डाटा एवम अन्य सामान सहित 6000रुपये नगद एवम मुन्ना आलम पिता स्व इस्लामुद्दीन के राशन की दुकान से फार्च्यून तेल की टीना, होर्लिक्स की बोतलें, चावल की बोरी, आटा सहित अन्य सामानों के साथ ही साथ 800 रुपये नगदी को चोरी किया गया है।

वहीं पीड़ित दुकानदारों के द्वारा दिये गए लिखित शिकायत पर बहादुरगंज पुलिस के द्वारा जाँच प्रारंभ कर दी गई है जल्द ही चोरो को पकड़ लिया जायेगा एवम बढ़ रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाया जायेगा।





























