किशनगंज /प्रतिनिधि
जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज जदयू प्रदेश कार्यालय पटना में प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश कुशवाहा को अपने निज मद से एक लाख रुपए का चेक स्वेच्छा से प्रदान किया। जदयू पार्टी द्वारा आज कल पार्टी के लिए धन संग्रह किया जा रहा है। जिसके तेहत कोई भी स्वेच्छा से प्रदेश जनता दल यू के नाम से चेक प्रदान कर सकता है। ये चेक दस हजार एवं उससे अधिक राशि का जो कि दान करने वाले की इच्छा पर निर्भर करता है।जिसका पार्टी के तरफ़ से रशीद भी दिया जाता है।
इसी कड़ी में जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने आज प्रदेश जनता दल यू के नाम से माननीय प्रदेश अध्यक्ष को एक लाख रुपए का चेक हस्तगत कराया। जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने इसके लिए पूर्व विधायक कोचाधामन का आभार प्रकट किया। जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम ने सभी जदयू के चाहने वालों से जदयू पार्टी को स्वेच्छा से सहायता राशि प्रदान करने की अपील की है। साथ ही कहा पार्टी फंड में दान की गई राशि पर किसी प्रकार का आयकर नहीं लगेगा।

































