राष्टीय पोषण अभियान अंतर्गत टेढ़ागाछ में आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद-भराई उत्सव का निरीक्षण बीडीओ द्वारा किया गया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

समेकित बाल विकास परियोजना टेढ़ागाछ में राष्ट्रीय पोषण अभियान अंतर्गत गोदभराई उत्सव का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी टेढ़ागाछ श्री गनौर पासवान द्वारा किया गया।विभाग द्वारा निर्देशानुसार प्रतिमाह हर 07 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद-भराई उत्सव का आयोजन किया जाता हैं। प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गोद-भराई उत्सव के आयोजन के साथ-साथ आईसीडीएस विभाग अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की जानकारी लाभुकों को दी गई। जिसमें मुख्य रूप से पोषण अभियान,प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मातृत्व एवं शिशु सुरक्षा कार्ड का महत्व, प्रसव पूर्व व बाद के जांच का महत्व, प्रसव से संबंधित परेशानियों की पहचान व उपाय, आयरन गोली, टेटनेस सूई, कैल्शियम गोली, आयोडिन नमक खाने का महत्व सहित अन्य आवश्यक जानकारी दी गई।

गोदभराई उत्सव का आयोजन आंगनबाड़ी केंद्रों पर होना है। इसके अलावे जीविका ग्राम संगठन, पंचायत भवन पर भी किया जा सकता है। इसमें आंगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत गर्भवति महिलाओं के तीसरे व चौथे माह के दौरान इसे उत्सवपूर्वक मनाया जाना है। आयोजन में परिवार की बुजुर्ग महिलाएं, ननद, जेठानी, चाची, बहन के अलावे एएनएम, जीविका दीदी, सेविका, सहायिका, आशा, महिला जनप्रतिनिधि एवं पोषक क्षेत्र से जुड़ी अनुभवी गणमान्य महिला सदस्य शामिल होंगे। आयोजन के स्थल की सफाई के साथ-साथ उसे बेहतर तरीके से तैयार करने का निर्देश है।

इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य पौष्टिकता और स्वास्थ्य संबंधी पद्धतियों पर गर्भवती एवं उनके परिवार को आवश्यक सलाह देना, प्रसव पूर्व जांच, सुरक्षित प्रसव व प्रसव के लिये सभी आवश्यक जानकारी, आकस्मिक खतरे, संतुलित भोजन व प्रसव बाद जच्चा-बच्चा की समुचित देखभाल करना है। वैसे तो यह परंपरागत सामुदायिक गतिविधि है, जिसे उत्सवी माहौल में माता व गर्भस्थ शिशु के पोषण को सुदृढ़ व समृद्ध बनाने के लिये सकारात्मक व्यवहार को बढ़ावा देने के लिये किया जाता है।

इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी सीडीपीओ टेढ़ागाछ श्री गनौर पासवान ने बताया की गोद-भराई उत्सव आयोजन का मुख्य उद्देश्य गर्भावस्था के दौरान पौष्टिक भोजन, सुरक्षा, प्रसव पूर्व व प्रसव बाद की सुरक्षात्मक एवं जच्चा-बच्चा की देखभाल के प्रति जागरुक करना है।






राष्टीय पोषण अभियान अंतर्गत टेढ़ागाछ में आंगनबाड़ी केंद्र पर गोद-भराई उत्सव का निरीक्षण बीडीओ द्वारा किया गया