किशनगंज /विजय कुमार साह
टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत चैती छठ पर्व को पूरे जोरों शोरों से मनाया जा रहा है, महापर्व के रूप में मनाई जाने वाली इस त्योहार को क्षेत्र के सभी लोग काफी उत्साह और धूमधाम से सदियों से मनाते आ रहे है। इस पावन अवसर पर सभी भक्तजन सूर्यदेव को प्रसन्न करने हेतु पवित्र हृदय के साथ इस पर्व को मानते हे । इसकी शुरुआत 5 अप्रैल से हुई थी ,वहीं इसका समापन 8 अप्रैल शुक्रवार को होना है । पहले दिन नहाय खाय,दूसरे दिन खरना और उसके बाद तीसरे दिन शाम के अर्घ्य कि तैयारी में जुट गए थे ।

जब शाम के समय भगवान सूर्य पश्चिम दिशा में चलेंगे तब व्रती महिलाए और पुरुष जल में खड़े होकर सूर्य देव भगवान को प्रणाम किया । साथ ही व्रतियो ने अपने हाथ में सूप लेकर, लाल पीली वस्त्र पहनकर अर्घ्य दिया ।सभी व्रतियो ने भगवान सूर्य से अपने सुखमय और समृद्ध जीवन की पुरे भक्तिभाव से मनोकामना की। फुलबरिया मंदीर में सभी व्रतियो ने भाड़ी संख्या में इस पावन पर्व को पुरे विधि-विधान से किया। मौके पर जदयू नेता गोविंदा तिवारी , समाजसेवी भुषण यादव,मंदीर सचिव अभिराज गुप्ता,चन्देश्वर साह,चन्द्र्देव तिवारी एवं प्रशासन के साथ-साथ अन्य भक्त भी शामिल थे।



