किशनगंज /सागर चन्द्रा
अपनी सूझबूझ के कारण एक युवती देहव्यापार के दलदल में फंसने से बाल बाल बच गई। कोचाधामन थाना क्षेत्र के जनता हाट में मिठाई खाने के बहाने वह वाहन से उतर गई और शोर मचाने लगी। युवती के द्वारा शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने उसे संरक्षण प्रदान कर पुलिस को घटना की जानकारी दी।
मौके पर पहुंची कोचाधामन पुलिस ने मोतिहारी निवासी युवती को अपने कब्जे में ले लिया और संदेह के आधार पर बंगाल के पांजीपाड़ा निवासी दंपत्ति को हिरासत में लेकर उन्हें अग्रतर कार्रवाई के लिए महिला थाना पुलिस के हवाले कर दिया। फिलहाल महिला थाने की पुलिस बरामद युवती और हिरासत में लिये गए दंपत्ति से पूछताछ कर मामले की जांच में जुट गई है।




Author: News Lemonchoose
Post Views: 159