किशनगंज /इरफान
शनिवार को हिन्दू नववर्ष पूरे प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया।विक्रम संवत प्रारम्भ होते ही सभी ने एक-दुसरे को नववर्ष की मंगलमय शुभकामनाएं दी।वहीं प्रखंड के मिर्जापुर पंचायत स्थित नुनिया डांगी,व तेलीभीट्टा,माँगूरजान,भेरभेरी,गोरुखाल,डुडूबानोचि मे नववर्ष के शुभअवसर पर स्वामी विवेकानंद चेतना मंच के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमे हवन यज्ञ,एवं एक दूसरे को चन्दन लगाकर मिष्ठान वितरण कर हिन्दू नववर्ष आगमन का स्वागत किया गया।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला परिषद सदस्य निरंजन राय ने नवसंवत्सर की हार्दिक बधाई दी।ओर कहा हिंदुस्तान मे हिन्दू नववर्ष पूरे हर्सोउल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए।उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी न्यू-ईयर को तो याद रखती है।लेकिन हिन्दू नववर्ष को भूलते जा रहें है।

आगे उन्होंने कहा कि हमे पश्चिमी संस्कृति की ओर आकर्षित न होकर अपनी मान्यताओं को अपनाना होगा।तभी आने वाली पीढ़ी अपनी सभ्यता को याद रख पाएगी।इस अवसर पर सोभा रानी सिंह,मंच से आये हुए बुलेन सिंह,मोनिका बास्की,जोसना देवी,जमुना देवी,दीपिका सिंह,गुप्ता देवी,सुषमा देवी, सरस्वती मुर्मू,सरसती सिंह,श्याम ठाकुर
आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।