बलात्कार के आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
बलात्कार की घटना का साक्ष्य जुटाने आज भागलपुर से जांच के लिए एफ एस एल की टीम बहादुरगंज पहुंची ।टीम के द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर साक्ष्य जुटाया गया है । पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक में दिनांक 07.02.22 को दिन के तीन बजे उक्त घटना थाना से छः किलोमीटर दूर बहादुरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में घटी थी ।जहाँ बलात्कारी युवक सरबर आलम को ग्रामीणों ने घटना के बाद बंधक बना लिया था और थानाध्यक्ष बहादुरगंज को सूचित किया ।जहाँ से पुलिसदल ने बलात्कारी युवक को गिरफ्तार कर पीड़ित युवती नाज बेगम (का.नाम) 24 वर्ष को मेडिकल जांच हेतु सदर अस्पताल किशनगंज भेजा गया है ।
इसी संदर्भ में 09 फरवरी ’22 बुधवार को एफ एस एल के सीनियर साईंटिस्ट नरेद्र कुमार राघव भागलपुर फॉरेंसिक लैव से यहाँ पहुंचे ।जहाँ से ये घटनास्थल पहुंचे ।जहाँ टीम द्वारा साक्ष्यों को इकट्ठा किया गया।टीम के द्वारा बताया गया कि यहाँ इकट्ठे साक्ष्यों का प्रयोगशाला में वैज्ञानिक ढंग से जांच कर घटना की प्रमाणिकता को साबित किया जाएगा ।
जो कि घटना की सच्चाई के साथ आरोपी को सजा दिलाने में सहायक सिद्ध होगा ।गौरतलब है कि -थानाकांड सं.39/22 के अनुसंधान की जिम्मेदारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी को सौंपी है । जिनके द्वारा कुछ हीं घंटों के अंदर घटना के कथित अभियुक्त को जेल भेजकर ,पीड़िता का भी मेडिकल जांच करा लिया गया है ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 167





























