सुपौल से राजीव कुमार की रिपोर्ट
सुपौल जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 45 वीं बटालियन वीरपुर मुख्यालय के सौजन्य से आज बुधवार को एसएसबी मुख्यालय के सभागार में प्रभारी कमांडेंट आलोक कुमार की उपस्थिति में सीमावर्ती इलाके में रहने वाली 16 महिला एवं युवतियों के बीच मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत 30 दिवसीय सिलाई कटाई प्रशिक्षण का शुरुआत किया गया।

वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएसबी 45 वीं बटालियन बीरपुर मुख्यालय के प्रभारी कमांडेंट आलोक कुमार ने कहां की सीमावर्ती इलाके में रहने वाले युवा एवं किसानों के लिए एसएसबी के द्वारा पूर्व में कई प्रकार के कार्यक्रम चलाए जा चुके हैं जिससे किसान एवं युवा आगे बढ़ रहे हैं अब सीमावर्ती इलाके में रहने वाली महिला एवं युवतियों के लिए मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एसएसबी के सौजन्य से सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुरुआत किया गया है।
इस प्रशिक्षण के माध्यम से महिलाएं एवं युवती अपने घर में रहकर यह सभी काम कर सकती है या अपने गांव या बाजार में एक दुकान खोल कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकती है जो आने वाले समय में यह प्रशिक्षण इनके लिए मील का पत्थर साबित होगा। वहीं उन्होंने आगे कहा कि यह प्रशिक्षण पूर्णिया से आए 2 महिला एवं एक पुरुष ट्रेनर के द्वारा 30 दिनों तक वीरपुर गोल चौक के समीप इन सबके बीच प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 162





























