कैमूर :जिले के दुर्गावती में मिली विक्षिप्त महिला ,पुलिस ने लाया थाने

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र के डीडखिली बाजार के पास से दुर्गावती पुलिस के द्वारा एक बिक्षीप्त महिला को दुर्गावती थाने लाया गया है। जो अपना नाम सपना वर्मा पिता करण सिंह वर्मा बता रही है पता पूछने पर नेहरू कॉलोनी बिहाइंड अंबिका प्रेस सीहोर मध्य प्रदेश बता रही है। पुलिस के द्वारा महिला को दुर्गावती थाने लाया गया है । उसके परिजनों से संपर्क करने के लिए पुलिस प्रयास में लगी हुई है। दुर्गावती पुलिस के द्वारा अपना मोबाइल नंबर 94 318 22945 जारी किया गया है जिस पर इस महिला के संबंध में जानकारी दिया जा सकता है । पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि यदि इस महिला के विषय में किसी को कोई जानकारी हो तो तुरंत दुर्गावती थाना के द्वारा जारी नंबर पर संपर्क करके जानकारी देने की कृपा करें।






बताते चले की दुर्गावती थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह को सूचना मिली की एक अज्ञात महिला इधर-उधर भटक रही है। जिसके बाद मामले के ऊपर संज्ञान लेते हुए थाना अध्यक्ष के द्वारा महिला पुलिस को भेजकर महिला को दुर्गावती थाने लाया गया जहां हां पर महिला से पूछताछ किया गया तो महिला ने अपना नाम और पिता का नाम एवं पता बता रही है महिला के बताने के अनुसार वह मध्यप्रदेश के सीहोर जिले की रहने वाली है लेकिन पुलिस उसकी मानसिक स्थिति को अस्वस्थ देखते हुए उसके विषय में जानकारी में जुटी हुई है । महिला के संबंध में जानकारी लेने के लिए पुलिस के द्वारा मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है ताकि इस नंबर पर फोन करके कोई भी व्यक्ति इस महिला के संबंध में पुलिस को जानकारी दे सकता है। वैसे पुलिस महिला के बताए हुए नाम पता के आधार पर उसके परिजनों से संपर्क बनाने में जुटी हुई है।











सबसे ज्यादा पड़ गई