अररिया /बिपुल विश्वास
फारबिसगंज मेंं रवि फसलों के बुआई के बाद खाद की किल्लत होने से किसानों के सामने समस्या खड़ी हो गई है.किसानों को काफी समय से पर खाद उपलब्ध नहीं हो पा रही है. खाद की किल्लत की समस्या को देखते हुए फारबिसगंज प्रखंड प्रमुख सुरेश पासवान ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी वी ठाकुर के साथ एक बैठक की. इस मौके पर विभिन्न पंचायत के पंचायत समिति सदस्य, मुखिया आदि मौजूद थे.
इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने प्रखंड क्षेत्र के दुकानों को आवंटित खाद्य एवं उनके वितरण की विस्तृत जानकारी ली. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख ने किसान सलाहकारों के व्यवहार पर नाराजगी प्रकट करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसान सलाहकार की कार्यशैली ठीक नहीं है जिस पर तुरंत अंकुश लगाया जाए.
उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी को जल्द ही एक बैठक आयोजित करने की बात कही. इस मौके पर खाद की उपलब्धता को लेकर कृषि विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने खाद की आवश्यकता आवंटन और आपूर्ति के बारे में पूरी जानकारी ली. इस मौके पर सैफगंज मुखिया दिलिप कुमार, पंचायत समिति सदस्य पप्पू मेहता,मो इम्तियाज,राजद नेता अविनाश आनंद आदि मौजूद थे.
Post Views: 176