नक्सलबाड़ी /चंदन मंडल
मौसम में ठंड अपना पूरा असर दिखा रही है। माघ महीने में हो रहे लगातार सुबह-सवेरे से ही आसमान में कोहरा छाया रहता है और शीतलहर चलती रहती है । लगातार कोहरा छाया रहने से लोगों को धूप का दर्शन नहीं हो रहे हैं ।लोग दिनभर गर्म कपड़ों में ही रह रहे हैं। इससे ठंड का असर दिनोंदिन बढ़ रहा है। दिन और रात में ठंड बढ़ने से लोगों का बुरा हाल है। वहीं, तापमान में लगातार गिरावट हो रही है। ठंड से बचाव के लिए लोग गर्म कपड़ों के साथ-साथ अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं। ठंड में सबसे अधिक परेशानी गरीबों को उठानी पड़ रही है । बढ़ते ठंड ने गरीबों का जीना मुहाल कर दिया है । इसी क्रम में रविवार को श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से नक्सलबाड़ी मेरीभ्यू टी स्टेट इलाके में जरूरतमंद लोगों के बीच समस्या को देखते हुए शॉल वितरित किया गया ।
इस संबंध में श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी के सदस्य वीरेन कर्मकार ने बताया कि एक तो कोरोना के बढ़ते प्रकोप से इलाके के जरूरतमंदों के बीच काफी समस्या है । वहीं दूसरी ओर पिछले कई दिनों से इलाके में अधिक ठंड के इजाफे से लोग काफी परेशान है । इसको देखते हुए आज नक्सलबाड़ी मेरीभ्यू टी स्टेट इलाके में 600 पीस जरूरतमंदों के बीच शॉल वितरण किया गया । उन्होने बताया श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी की ओर से समय समय पर जनहित में कार्य का आयोजन होता रहता है । वहीं ठंड के मौसम में शॉल पाकर लोग काफी खुशी व्यक्त करते हुए श्री रामकृष्ण आश्रम नक्सलबाड़ी का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर रामकृष्ण मिशन निवेदिता शिक्षा एवं सांस्कृतिक केंद्र रायविला दार्जिलिंग के उपसचिव स्वामी परानंद जी महाराज, नक्सलबाड़ी श्री रामकृष्ण आश्रम के उपाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद, उपसचिव भास्कर राय, कोषाध्यक्ष परितोष वर्धन सहित अन्य मौजूद थे ।

























