नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु
एक महिला का गला दबाकर हत्या कर दिए जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है ।घटना जिले के भदौनी मोहल्ला की है जहा सलमा खातून की हत्या उसके पति और देवर के द्वारा कर दी गई है ।मृतिका के भाई शमशेर आलम ने बताया कि उसके पति का अवैध संबंध उसी के भाभी के साथ था साथ ही ससुर का भी अवैध संबध एक महिला से था जिसका वीडियो सलमा ने बना कर अपनी सास को भेज दिया था।
जिससे नाराज होकर देवर और पति ने उसकी हत्या कर दी ।यही नहीं मृतिका के भाई ने बताया की पूर्व में भी पति ने सलमा का जुबान काट दिया था ।सलमा की मौत के बाद उसके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।परिजनों ने हत्यारे पति को सख्त सजा दिए जाने की मांग पुलिस से की है ।वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है ।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Post Views: 134