किशनगंज /इरफान
भूमि विवाद का निपटारा आपसी सामंजस्य से हो सके,इसके लिए बिहार सरकार ने सूबे के हर एक थाना में शनिवार को जनता-दरबार की व्यवस्था की है।इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को पोठिया थाना परिसर में पोठिया सीओ निष्चल प्रेम,प्रशिक्षु दरोगा मो0 कलीमुद्दीन,की अगुवाई में तो वहीं पहाड़कट्टा थाना में सीआई अरुण पांडेय व थानाध्यक्ष आरिज एहकाम के अगुवाई में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जहां पोठिया में कुल पूर्व लंबित 2 भूमि विवाद से सम्बंधित मामले का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा किया गया।वहीं भूमि विवाद के 3 नये मामले आगामी शनिवार को सुनवाई के लिए दायर किये गए है।वहीं पहाड़कट्टा थाना में एक पुराने मामला का निष्पादन किया गया,यहां एक भी भूमि से सम्बंधित नए मामले आगामी जनता दरबार के लिए दायर नही किये।
पोठिया में आये नए मामले को लेकर इस बीच अंचल कार्यालय पोठिया से दोनो पक्षों को नोटिस भेजा जाएगा,और निर्धारित तिथि पर आयोजित जनता दरबार मे दोनों पक्ष अपना-अपना संबंधित दस्तावेज पदाधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।तब वाद-विवाद की सुनवाई कर मामला निष्पादित किया जाएगा,या सक्षम न्यायालय जाने का आदेश पारित किया जाएगा।उल्लेखनीय है कि यह जनता-दरबार प्रखंड के पोठिया एवं पहाड़कट्टा थाना में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाती है।आयोजित जनता दरबार मे अंचल अधिकारी या अंचल निरीक्षक तथा थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में मामला निष्पादित किया जाना है।जमीनी विवाद को लेकर इलाके में आये-दिन मारपीट जैसे घटनाएं आम हो गयी है।ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सरकार ने जनता दरबार के जरिये भूमि-विवाद समाप्त करने का फैसला लिया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 236