कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बिस्कोमान भवन भेरिया पर यूरिया खाद के लिए रात से ही लोगो की भीड़ इकट्ठा होने लगी। सुबह होते ही खाद के लिए हजारो लोगो की भीड़ जमा हो गयी.10 बजे काउंटर से बारी बारी खाद का वितरण शुरू किया गया ।इसी क्रम में जल्दी पाने की होड़ में कुछ-कुछ किसान आपस में ही भिड़ गए. जिसकी वजह से कुछ देर के लिए खाद का वितरण बंद कर दिया गय. पुलिस के पहुचने के बाद खाद वितरण प्रारंभ किया गया। लेकिन सर्वर डाउन होने की वजह से लगभग 2 बजे के समय पुनः खाद वितरण बंद कर दिया गया । जिससे हजारों किसान मायूस होकर वापस अपने घर लौट गए ।
इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी कन्हैया कुमार सिंह ने बताया कि प्रखंड को कुल 5500 बोरी यूरिया प्राप्त हुई थी जिसमें 2000 बोरी बिस्कोमान भवन को दी गई एवं आठ- आठ सौ बोरी दुकानदारों को वितरित करने के लिए दिया गया. जिससे किसानों को स्थानीय बाजार में ही यूरिया प्राप्त हो सके. सर्वर काम नहीं करने की वजह से आज पर्याप्त मात्रा में खाद का बितरण नही हो पाया कल सुबह खाद का बितरण किया जायेगा।
Post Views: 171