किशनगंज :दो दिनों में 3 हजार से अधिक लोगों को दी गयी प्रीकॉशनरी डोज

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

जिले में संक्रमण की अप्रत्याशित वृद्धि को देखते हुए जिले वासियों से नियमों का पालन कर संक्रमण के बढ़ते प्रसार को कम करने में सहयोग की अपील


• जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद

किशनगंज /प्रतिनिधि


जिले में कोविड-19 का संक्रमण तेज हो गया है। दिन -प्रतिदिन संक्रमण की वृद्धि हो रही है। मंगलवार को 87 नए मरीजों के साथ ही संक्रमित मरीजों की संख्या 273 हो चुकी है। हालांकि, आज 05 लोग कोरोना से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। लगातार बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में है और संक्रमण पर रोकथाम एवं इसे जड़ से मिटाने के लिए आवश्यक उपाय भी किये जा रहे हैं। इस वैश्विक महामारी को एकबार फिर से मात देने के लिए सभी लोगों को प्रशासनिक गाइडलाइन का पालन कर खुद के साथ-साथ राष्ट्रहित में अपनी जिम्मेदारी पूरी कर जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए।

मास्क के लिए जिले में अभियान तेज :


जिले में संक्रमण पर रोकथाम के लिए चल रहे मास्क चेकिंग अभियान को और तेज गति देने के लिए रोको-टोको अभियान का शुरू किया गया है । जिसके तहत जिले में मुख्य बाजार समेत विभिन्न चौक-चौराहे पर अभियान चलाकर मास्क का उपयोग नहीं करने वाले लोगों को इस वैश्विक महामारी से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया और बचाव से संबंधित अन्य आवश्यक उपाय को अपनाने की जानकारी दी गई। ताकि हर हाल में बढ़ते संक्रमण पर विराम संभव हो सके और लोगों को स्थाई निजात मिल सके।






सामुदायिक स्तर पर कोरना जाँच को बढ़ावा:


सिविल सर्जन डॉ. कौशल किशोर ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर अब धीरे-धीरे शहर के साथ गाँवों में भी पहुंचने लगी है. इसको ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी में सामुदायिक स्तर पर कोरोना की जाँच को बढ़ावा देने की बात कही गयी है. क्षेत्र में प्रवेश कर रहे लोगों की रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना की जाँच करने को अनिवार्य कहा गया है. क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं जैसे आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को रैपिड एंटीजन टेस्ट करने के लिए प्रशिक्षित करने की सलाह दी गयी है. साथ ही आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को संक्रमित व्यक्तियों पर निगरानी रखने के लिए सभी को ऑक्सीमीटर प्रदान करने की भी बात कही गयी है. इसके लिए जाँच या निगरानी में जुटे सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को एक प्रमाणित एन95 मास्क देने की सलाह दी गयी है.जिले में 5000 से अधिक लोगो की रोज जांच हो रही है ।


दो दिनों में 3 हजार से अधिक लोगों को दी गयी प्रीकॉशनरी डोज


जिले में कोरोना वायरस से बचाव के लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता, फ्रंटलाइन वर्कर एवं 60 प्लस गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्तियों को बीते सोमवार से प्रीकॉशनरी डोज दी जा रही है। मंगलवार तक करीब 3087 लोगों को यह डोज दी गयी। सिविल सर्जन डॉ कौशल किशोर ने बताया कि टीकाकरण के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय स्थित पीएचसी व सीएचसी में सत्र स्थल बनाया गया है। कहा कि टीका की दोनों खुराक लिए जाने के नौ माह के उपरांत ही प्रीकॉशनरी डोज दी जाएगी। जिनके ड्यू होने की सूचना उनके पंजीकृत मोबाइल पर एसएमएस ,कोविन पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी । इसके लिए उक्त लाभार्थी को नियोक्ता का साक्ष्य प्रस्तुत करना अनिवार्य है। जिले में कुल 8.89 व्यक्तियों का प्रथम डोज़ एवं 6.18 व्यक्तियों को दूसरा डोज़ टीकाकरण किया गया है वही अब तक कुल 8.43 लाख लोगों की कोरोना जांच हो सकी है| इसमें 10570 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है तो 10225 लोग संक्रमण से जुड़ी चुनौती को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं संक्रमण के प्रसार की संभावना बनी हुई है| लिहाजा जिला स्वास्थ्य विभाग ने सभी संबंधित स्वास्थ्य संस्थानों को अलर्ट किया है|

सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी :


जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने बताया, जिले में बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हर आवश्यक कदम उठा रहा है। इसको लेकर प्रतिदिन आवश्यकतानुसार जरूरी निर्णय भी लिए जा रहे हैं। किन्तु, इस वैश्विक महामारी के बढ़ते प्रभाव पर विराम लगाने के लिए सामाजिक सहयोग भी बेहद जरूरी है। मैं जिले वासियों से अपील करता हूं सभी लोग जारी गाइडलाइन का पालन करें और इस वैश्विक महामारी के खिलाफ लडाई में सकारात्मक सहयोग करें। तभी हम इसपर काबू पा सकते हैं और इसे मात देने में सफल हो सकते हैं।














किशनगंज :दो दिनों में 3 हजार से अधिक लोगों को दी गयी प्रीकॉशनरी डोज