किशनगंज : पोठिया थाना में जनता दरबार का हुआ आयोजन,भूमि विवाद का हुआ निपटारा

SHARE:

किशनगंज /इरफान

भूमि विवाद का निपटारा आपसी सामंजस्य से हो सके,इसके लिए बिहार सरकार ने राज्य के हर एक थाना में शनिवार को जनता-दरबार की व्यवस्था की है।इसी परिपेक्ष्य में शनिवार को पोठिया थाना परिसर में,पोठिया अंचलाधिकारी(सीओ) निष्चल प्रेम,की अगुवाई में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जिसमें कुल पूर्व लंबित 1 भूमि विवाद से सम्बंधित मामले का दोनों पक्षों के सहमति से निपटारा किया गया।वहीं भूमि विवाद के 9 नये मामले आगामी शनिवार को सुनवाई के लिए दायर किये गए है।जिन्हें इस बीच अंचल कार्यालय पोठिया से दोनो पक्षों को नोटिस भेजा जाएगा,और निर्धारित तिथि पर आयोजित जनता दरबार मे दोनों पक्ष अपना-अपना संबंधित दस्तावेज पदाधिकारियो के समक्ष प्रस्तुत करेंगें।




तब वाद-विवाद की सुनवाई कर मामला निष्पादित किया जाएगा या सक्षम न्यायालय जाने का आदेश पारित किया जाएगा।गौरतलब है कि यह जनता-दरबार प्रखंड के पोठिया एवं पहाड़कट्टा थाना में प्रत्येक शनिवार को आयोजित की जाती है।आयोजित जनता दरबार मे अंचल अधिकारी या अंचल निरीक्षक तथा थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में मामला निष्पादित किया जाना है।जमीनी विवाद को लेकर इलाके में आये-दिन मारपीट जैसे घटनाएं आम हो गयी है।ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सरकार ने जनता दरबार के जरिये भूमि-विवाद समाप्त करने का फैसला लिया है।पोठिया थाना में आयोजित जनता दरबार मे मुख्य रूप से सीओ निष्चल प्रेम,थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार सिंह मौजूद थें।



















सबसे ज्यादा पड़ गई