किशनगंज /प्रतिनिधि
पंजाब दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के बाद बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का गुस्सा थम नही रहा है ।बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अलग अलग स्थानों पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है ।
उसी क्रम में शनिवार को रमजान पूल स्थित गांधी घाट में नगर भाजपा के द्वारा कुमार विशाल उर्फ डब्बा भाई के अध्यक्षता में कांग्रेस के दमनकारी एवं असंवैधानिक नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।इस प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस पार्टी मुर्दाबाद, सोनिया, राहुल हाय हाय चन्नी सरकार को बर्खास्त करो आदि नारों का उदघोष करते हुए पंजाब में पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक से आक्रोशित भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन के तहत मोमबत्ती जलाकर कांग्रेस विरोधी नारे लगाते हुए प्रदर्शन किया।
इस प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा मानू, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, वार्ड पार्षद मनीष जालान,मनोज तिवारी,संदीप सोनार, भास्कर मिश्रा, मुकेश कुमार, रंगलाल मंडल, सुरेश मलिक, जगदीश मलिक, राजकुमार राम, गोविंद कुमार गौर, चेतन साहा, पार्थो चक्रवर्ती, विकास गुप्ता, दीपेश झा, हीरालाल छाजर, विश्वजीत गुप्ता, अशोक गुप्ता, जय किशोर प्रसाद, जितेंद्र साह, विश्वजीत कुमार, कौशल कुमार आनंद सभी भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 227