Search
Close this search box.

एक्सक्लूसिव : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने अमेरिकी नागरिक सहित दो को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

गिरफ्तार अमेरिकी नागरिक के पास से अमेरिकी करेंसी एवं कई दस्तावेज बरामद

भारत नेपाल सीमा से लगातार हो रही है विदेशी नागरिकों की गिरफ्तारी

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं वाहिनी के एसएसबी रामधनजोत ई कंपनी  के जवानों ने एक अमेरिकन नागरिक को हिरासत में लिया है। साथ ही उक्त अमेरिकन नागरिक को सीमा पार कराने के सहयोग के आरोप में एक भारतीय नागरिक को भी हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम लछुमन कुइकेल (58 ) अमेरिकन निवासी व शरद राय ( 32) दार्जिलिंग जिले का निवासी बताए जा रहे हैं।


एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सूचना मिली की दो लोग भारत-नेपाल सीमा पर स्थित पीलर संख्या 93/3 से नेपाल क्रॉस करने की फिराक में हैं । इसके बाद रामधनजोत ई कंपनी के आउट पोस्ट पार्टी घात लगाए थे। इसके बाद आउट पोस्ट पार्टी ने देखा कि दो लोग चोरी -छुपे सीमा पार करने की कोशिश कर रहे हैं । आउट पोस्ट पार्टी के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोका गया। इसके बाद उन दोनों से अपना परिचय पत्र दिखाने के लिए कहा, तो लछुमन कुइकेल ने यूएसए का पासपोर्ट, यूएसए का प्रमाण पत्र दिखाया। जबकि शरद राय ने भारतीय वोटर कार्ड व आधार कार्ड दिखाया ।






इसके बाद एसएसबी द्वारा दोनों की तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में उन दोनों के पास से यूएसए का पासपोर्ट व पहचान पत्र के अलावा अमेरिकन मुद्रा 500 डॉलर, कनाडा मुद्रा 5 डॉलर, नेपाली , भूटान मुद्रा एटीएम कार्ड , नेपाली सीम आदि और शरद राय के पास से भारतीय आधार कार्ड,वोटर कार्ड आदि बरामद हुआ। इसके बाद एसएसबी की पूछ-ताछ लछुमन ने बताया कि 10 दिसंबर को वे नेपाल से भारत आये थे, अब वे पुनः रविवार को अवैध रूप से वापस नेपाल जाने के फिराक में थे। बाद में एसएसबी ने दोनों व्यक्तियों को खोरीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया। खोरीबाड़ी पुलिस ने दोनों व्यक्तयों के खिलाफ 02.01.2022 यू/एस 14/14c विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। सोमवार को उक्त दोनों व्यक्तयों को 10 दिनों की रिमांड की अर्जी पर सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया,जहां कोर्ट ने दोनों व्यक्तयों को 7 दिनों के पुलिस रिमांड भेज दिया है।











एक्सक्लूसिव : भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 41 वी बटालियन के जवानों ने अमेरिकी नागरिक सहित दो को किया गिरफ्तार

× How can I help you?