सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता -उपेन्द्र पांडेय
कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):
जिले के भगवानपुर प्रखंड के भगवानपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया उपेंद्र पांडेय ने शपथ लेने के बाद पहली बार नए वर्ष के शुभ अवसर पर मंत्रोच्चार के साथ पूजन करने के बाद फीता काटकर पंचायत भवन में प्रवेश किया. पंचायत भवन में प्रवेश करने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. वहीं उन्होंने कहा कि पंचायत का प्रत्येक व्यक्ति हमारे लिए एक समान है और मैं सब का सेवा करूंगा सब के सुख दुख में कंधे से कंधे मिलाकर चलने का काम करूंगा.




























