किशनगंज : टेढ़ागाछ के मटियारी में सत्संग का हुआ आयोजन,बड़ी संख्या में सत्संग प्रेमियों ने लिया हिस्सा

SHARE:

किशनगंज/विजय कुमार साह


टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मटियारी महराज स्थान के प्रांगण में सत्संग का आयोजन किया गया। सत्संग टोली को नेपाल के झापा जिला स्थित गौरीगंज से आमंत्रित किया गया है। टेढ़ागाछ के मटियारी पंचायत पहुंच महिला सत्संगियों की टोली ने महर्षि मेहीदास के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का काम किया। जिसमें बड़ी संख्या में सतसंग प्रेमियों ने भाग लिया। बताते चलें कि सत्संग का आयोजन डाकपोखर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मनोज यादव की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर संत मेही दास की शिष्या साध्वी सावित्री बाई सन्यांसनी, साध्वी मिना, एवं साध्वी मेनुका ने सतसंग प्रेमियों को संबोधित करते हुए अपने प्रवचन में बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का नारा से नारी सशक्तिकरण को सशक्त किया जा सकता है। नारी अगर सशक्त होगी तो हमारा राष्ट्र सशक्त होगा, इसके लिए शिक्षा सबसे अधिक जरूरी है। साथ हीं साथ उन्होनें बताया कि संत मेही दास के बताए मार्गों पर चलकर समस्त समाज का उत्थान संभव है। इस अवसर पर सत्य वचन के साथ-साथ सत्य मार्ग पर चलने का सतसंग प्रेमियों द्वारा संकल्प लिया गया। सतसंग स्थल पर श्रद्धालुओं ने स्तुति बिनती व भजन कीर्तन भक्ति भाव के साथ किया और प्रसाद ग्रहण किया।














सबसे ज्यादा पड़ गई