नवादा/रामजी प्रसाद
श्री वैभव चौधरी प्रभारी जिला पदाधिकारी-सह-उप विकास आयुक्त, नवादा की अध्यक्षता में आज समाहरणालय के सभाकक्ष में मनरेगा के क्रियान्वयन से संबंधित समीक्षात्मक बैैठक आयोजित हुई। इस बैठक में जल जीवन हरियाली, तालाब का जीर्णोद्धार, आगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, मानव श्रम दिवस बृक्षारोपण आदि की विस्तृत समीक्षा हुई। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले का जो व्यक्ति रोजगार चाहते हैं या मांगते हैं, उन्हें सर्वोच्च प्राथमिकता के तहत् सभी कार्यक्रम पदाधिकारी कार्य देना सुनिश्चित करें। मनरेगा के तहत संचालित सभी योजनाओं को पारदर्शिता के साथ वांछित व्यक्तियों तक पहुंचाना भी सुनिश्चित करें।
उन्होंने गोविन्दपुर के कार्यक्रम पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ककोलत के पास स्थित अतिथि गृह में लगाये गए पेड़ पौधों का ठीक ढ़ंग से देख-भाल करंे। पौधे के सुरक्षा के लिए लगाये गए गैवियम को डेंटिंग-पेंटिंग करायें। तालाब का जीर्णाेद्धार एवं परिसर को साफ-सफाई कराने के लिए कई निर्देश दिये। उन्होंने सभी कार्यक्रम पदाधिकारी से सभी योजनाओं के बारे में फिडबैक प्राप्त किये। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी योजनाओं को सरकार के निर्धारित गुणवत्ता के साथ धरातलीय कार्य करना सुनिश्चित करें। जल जीवन हरियाली योजना के तहत कुल 1456 योजना पूर्ण की गयी है और 743 योजना पर कार्य चल रहा है। उन्होंने दो सप्ताह के अन्दर सभी अपूर्ण योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिये।
उप विकास आयुक्त ने निर्देश दिया कि 10 लाख तक राशि से तालाब का निर्माण कार्यक्रम पदाधिकारी निर्धारित समय सीमा के अन्दर पूर्ण करें। सभी पंचायतों में नए तालाब के निर्माण के लिए स्थल चयन करने का निर्देश कार्यक्रम पदाधिकारी को दिये। इसमें सिरदला, अकबरपुर, गोविन्दपुर, रजौली आदि कार्यक्रम पदाधिकारी को विशेष निर्देश दिया गया। शेष प्रखंडों में भी नये तालाब या पूर्व से कार्य किये जा रहे तालाबों को पूर्ण करने का निर्देश दिये।
मनरेगा और आईसीडीएस के माध्यम से जिले में 78 नये आॅगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण किया जा रहा है। इसमें से अबतक 04 पूर्ण और भौतिक रूप से 10 पूर्ण हुआ है। 23 केन्द्रों पर कार्य जारी है। इस मद में आईसीडीएस के द्वारा 48 लाख रूपये का आवंटन दिया गया है। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जिन स्थलों पर जमीन नहीं मिल रहा है या विवाद है वहां के संबंधित अंचलाधिकारी सीडीपीओ और कार्यक्रम पदाधिकारी संयुक्त रूप से बैठक कर सही निर्णय लेना सुनिश्चित करें। नवादा सदर प्रखंड में 07 आॅगनबाड़ी केन्द्र में 03 पूर्ण हुआ है।
भारत निर्माण राजीव गाॅधी सेवा केन्द्र के तहत 187 पंचायतों में से 78 में कार्य हो रहा है। जिसमें से 30 पूर्ण हो चुका है और 39 पूर्ण होने की स्थिति में है। उन्होंने मानव दिवस बढ़ाने के लिए सभी कार्यक्रम पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि कार्यो उपरान्त शत प्रतिशत मजदूरों का निर्धारित मजदूरी उनके बैंक/पोस्ट आफिस खाता में भेजना सुनिश्चित करें। उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि विभागीय पैरामीटर्स में जिला को उपर लाने के लिए हर संभव कदम उठायें।
सभी प्रखंडों में लक्ष्य के अनुरूप मानव श्रम दिवस सृजन करने के लिए कई निर्देश दिये। आधार सिडिंग और जाॅब कार्ड का सत्यापन 60 प्रतिषत से अधिक किया जा चुका है। इस मामले में सर्वाधिक गोविन्दपुर का 81 प्रतिशत और पकरीबरावां का 72 प्रतिशत है। सबसे कम रजौली प्रखंड का 45 प्रतिशत हुआ है। जीओ टैगिंग से संबंधित प्रतिवेदन में बताया गया है कि 86 प्रतिशत योजनाओं का जीओ टैग कर दिया गया है।
उप विकास आयुक्त ने लक्ष्य के अनुरूप सभी पंचायतों में वृक्षारोपण के संबंध में विस्तृत समीक्षा किये और निर्देश दिया कि मनरेगा योजना के तहत काम कराये जा रहे सभी स्थलों पर बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। बृक्षारोपण के तहत जिला में 86 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया है। इस संदर्भ में सबसे अधिक मेसकौर प्रखंड में 100 प्रतिशत वृक्षारोपण हुआ है। जबकि सबसे कम काशीचक प्रखंड में 83 प्रतिशत हुआ है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लगाए गये पौधे को जीवित रखने के लिए हर संभव कदम उठाएं। जल जीवन हरियाली योजना के तहत वृक्षारोपण सबसे महत्वपूर्ण कदम है, जिसका सीधा प्रभाव सभी जीवों के जीवन स्तर पर पड़ता है। यह सरकार की सबसे महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी योजना है।
आज की बैठक में सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ कार्यपालक अभियंता मनरेगा, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार, सहायक अभियंता, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, कनीय अभियंता, कमलेश कुमार सिंह, एमआईएस मो0 रजा मोहसीम आदि उपस्थित थे।उक्त जानकारी डीपीआरओ द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी गई ।
Post Views: 146