किशनगंज/ रणविजय
जिले के पौआखाली नगर पंचायत वार्ड संख्या सात अंतर्गत शीशागाछी मोहल्ले में सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे आगजनी की घटना में दो लोगों का तीन घर जलकर राख हो गया है।इस घटना में दो मवेशी भी जलकर मर गए हैं तथा एक मवेशी आग से बुरी तरह झुलस गया है। पीड़ितों के अनुसार करीब सात लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति आग में जलकर स्वाहा होने की बात बताई गई है।
वहीं पीड़ित गृहस्वामी ने इस घटना के पीछे रंजिश का सन्देह जताते हुए इसे साजिश के तहत हुई घटना बताया है।हालांकि घटना की खबर पौआखाली पुलिस को मिलते रात्रि गस्ती पर निकले गश्ती पुलिस पदाधिकारी एएसआई संजय कुमार यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर राहत एवम बचाव कार्य में जुट गए थें।






























