किशनगंज/रणविजय
सीमावर्ती किशनगंज जिले के सीमावर्ती सुखानी थाने की पुलिस ने थानाक्षेत्र के जेपी ईंटभट्टा के समीप से नेपाली शराब की खेप के साथ एक तस्कर को मोटरसाइकिल सहित रंगे हाथ गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई उपरांत जेल भेजा है।

मामले में मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुखानी थानाध्यक्ष शिवकुमार प्रसाद के निर्देशानुसार दिवा गस्ती के दौरान पड़ोसी राष्ट्र नेपाल से बिहार की सीमा में पार कराते ही पायल नामक नेपाली देशी शराब की 41 बोतल कुल मात्रा 12 लीटर 300 के साथ शराब तस्कर अर्जुन सहनी, पिता मनोज सहनी कादोगांव निवासी को पुलिस रंगे हाथों पकड़ने के बाद मद्यनिषेध अधिनियम के तहत क़ानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उक्त कार्रवाई में एसआई भूनेश्वर प्रसाद पंडित, चौकीदार धीरन लाल राय, पीएसआई धर्मपाल कुमार, होमगार्ड बल एवं सरकारी चालक मौजूद रहे।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 151