किशनगंज :महंगाई के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाल कर किया प्रदर्शन

SHARE:

किशनगंज /अब्दुल करीम

किशनगंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा बढ़ते महंगाई के विरोध में प्रतिज्ञा पद यात्रा निकाल कर प्रदर्शन किया गया ।पद यात्रा स्थानीय कांग्रेस कार्यालय से निकली और पूरे शहर का भ्रमण कांग्रेस कार्यकर्ताओ द्वारा किया गया।

वहीं गांधी चौक पर दिवंगत सीडीएस विपिन रावत को कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया ।पद यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस विधायक इज़हरुल हसन ने कहा देश में महंगाई बेतहाशा बढ़ रही है जिसका सीधा असर गरीबों पर पड़ रहा है ।

हमारी मांग है कि केंद्र सरकार महंगाई रोकने के लिए कदम उठाए।वहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार कोई कदम नहीं उठाती तो आगे आंदोलन और तेज किया जाएगा ।प्रदर्शन में सरफराज खान,नसीम अहमद, चिंटू,मुस्तकीम, दारा सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।






















सबसे ज्यादा पड़ गई