किशनगंज /देवाशीष चटर्जी
गूँजरमारी आदिवासी टोले से बहादुरगंज पुलिस द्वारा छापेमारी अभियान चलाया गया ।जहा से पुलिस ने पांच लीटर देशी शराब जप्त किया है। हालाकि इस दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया।
बिहार में वर्ष 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू की गई है।जिसके तहत बिहार में शराब का सेवन एवम शराब की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाते हुए इसे दण्डनीय अपराध की श्रेणी में रखा गया है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक किशनगंज कुमार आशीष के निर्देश पर नशामुक्त जिला बनाने का उद्देश्य से बहादुरगंज पुलिस के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक खुशबू कुमारी एवं अन्य पुलिस बल के द्वारा नगर के गूँजरमारी आदिवासी टोले में छापामारी अभियान चलाया।
जहां छापामारी के क्रम में एक घर में रखे गैलन से पांच लीटर देशी शराब को पुलिस के द्वारा बरामद किया गया।वहीं पुलिस को आते देख शराब की तस्करी कर रहा युवक मौके से भाग निकला।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि मौके से भागे आरोपी की शिनाख्त पुलिस के द्वारा कर ली गई है एवम आरोपी के विरुद्ध मध निषेध उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अग्रतर कार्यवाही की जा रही है।
Post Views: 162