धान खरीदारी नहीं होने से नाराज रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह ने दिया NH 2 पर धरना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे)

जिले के दुर्गावती प्रखंड अन्तर्गत दुर्गावती बाजार के पास जिले के रामगढ़ विधानसभा राजद विधायक सुधाकर सिंह के द्वारा किसानों की धान खरीदारी को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. जिसमें सुधाकर सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता एन एच 2 पर चक्का जाम कर दिया।

विधायक के द्वारा अपने प्रदर्शन के दौरान सरकार से किसानों का उचित मूल्य पर धान खरीदने का मांग किया गया साथ ही साथ खाद की उपलब्धता को लेकर भी उन्होंने सरकार से मांग किया है की अगर किसानो के समस्या का समाधान नही किया गया तो आज गुरुवार को रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दुर्गावती बाजार में उपस्थित हुए जहां पर किसानों के धान की खरीदारी एवं खाद की उपलब्धता को लेकर एन एच 2 को 1 घंटे तक जाम किया गया .

प्रदर्शन के माध्यम से सरकार से किसानों की धान की खरीदारी एवं खाद की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का मांग किया गया. बता दें कि कैमूर में धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों के लिए बहुत ही बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है. उसना चावल एवं अरवा चावल को लेकर यह पेंच फंसा हुआ है. जिसको लेकर व्यापार मंडल एवं पैक्स अध्यक्षों के तरफ से किसानों के धान की खरीदारी नहीं की जा रही है. इस संबंध में रामगढ़ विधायक सुधाकर सिंह ने कहा कि आज पूरे बिहार में धान की खरीदारी नहीं होने से किसानों को बहुत बड़ी आफत आ गई है. नीतीश कुमार के राज में कालाबाजारी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि इस वक्त रबी फसल की बुआई चल रही है, लेकिन किसानों को खाद भी नहीं मिल पा रहा है. सरकार किसानों के साथ घोर अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि धान नहीं बिकेगा तो किसान अपने घर में बेटी-बहन की शादी ब्याह के अलावे अन्य काम कैसे करेंगे. मौके पर, राजद के प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार, संजय सिंह, पिंकू सिंह, सावठ पंचायत के मुखिया गुड्डू सिंह, पंकज दुबे, इरफान खान, राजेंद्र प्रजापति, बृजेश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
















धान खरीदारी नहीं होने से नाराज रामगढ़ विधानसभा के राजद विधायक सुधाकर सिंह ने दिया NH 2 पर धरना