कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे);
जिले में डीडीसी कुमार गौरव के द्वारा सभी समितियों को किसानों से धान खरीदने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि समितियां धान खरीद का दायित्व निर्वहन करें उसना चावल जमा करने के लिए प्रशासन उसकी व्यवस्था करने में लगी हुई है. उन्होंने बताया कि उसना चावल का सीएमआर मोहनिया बाजार समिति में गिरना शुरू हो गया है समितियां तेजी से किसानों के धान की खरीदारी करें. बताते चलें कि कैमूर जिले में 132 पैक्स समितियां एवं 10 व्यापार मंडल के माध्यम से धान की खरीदारी किया जाना है लेकिन सरकार के द्वारा उसना चावल जमा करने की प्रतिबद्धता के बाद सभी पैक्स अध्यक्ष धान खरीदारी नहीं कर पा रहे थे.
क्योंकि कैमूर जिले में मात्र 5 उसना की राइस मिल है जिसमें सभी पैक्स एवं ब्यपार मंडल के लोगों को चावल जमा करना काफी कठिन समस्या दिख रही थी जिसकी वजह से धान की खरीदारी का काम बाधित हो रहा था इसे देखते हुए डीडीसी कैमूर कुमार गौरव एवं जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा सभी समितियों को यह जानकारी दिया गया कि सभी लोग धान की खरीदारी करें उसना चावल जमा कराने के लिए प्रशासन तैयारी में लगा हुआ है उसकी जिम्मेवारी प्रशासन की खुद है. समितियां उसके लिए जिम्मेवार नहीं होंगी.
आलम यह है कि किसानों का धान खेत खलिहान में आ चुका है ऐसी स्थिति में बाजार समिति धान नहीं खरीद रही हैं किसान अपने जरूरत के हिसाब से कम दाम में बिचौलियों के हाथ अपना धान बेच रहे हैं जिससे उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है इस समस्या को देखते हुए प्रशासन के द्वारा किसानों के हित में यह पहल किया गया अब यह उम्मीद लगाया जा रहा है कि बाजार समितियां किसानों का धान खरीदने में तेजी लाएंगे जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित मूल्य मिल पाएगा.
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया News Lemonchoose के Facebook पेज को Like व Twitter ,Koo,DailyHunt पर Follow करना न भूलें…
Post Views: 133