किशनगंज/संवादाता
मिक्की साहा सचिव मनोनीत
सावन में कांवड़ियों के सेवार्थ बनी बोलबम कांवरिया सेवा समिति की बैठक मंगलवार को आहूत हुई।सावन के आगमन से पूर्व इस बैठक में पिछले वर्ष के आय व्यय का ब्यौरा सदस्यों के सामने रखा गया साथ ही आय व्यय का हिसाब सर्वसम्मति से पारित किया गया।
बैठक में श्रावणी महोत्सव 2020 के लिए सावन की तैयारी को लेकर भी विशेष चर्चा हुई।वर्तमान में कोरोना महामारी के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष कांवड़ियों के सेवा के लिए एक स्वर में सहमति बनी।
साथ ही बेहतरीन व्यवस्था और परिसर के रंग रोगन को लेकर भी चर्चा के बाद फैसला हुआ।बताते चले कि हर वर्ष किशनगंज में हजारो की संख्या में सावन के सोमवार में बाबा भोलेनाथ को जल चढ़ाने श्रद्धालु बाबा भूतनाथ गौशाला शिव मंदिर में आते हैं।
श्रद्धालुओं की बोलबम कांवरिया सेवा समिति के माध्यम से सेवा करने का क्रम विगत कई वर्षों से चल रहा है।मिनी बाबाधाम के नाम से विख्यात इस मंदिर परिसर में हजारो श्रद्धालु हर वर्ष दूर दराज क्षेत्रों से बाबा को जल चढ़ाने आते हैं।
श्रावणी महोत्सव 2020 के लिए पिछले वर्ष की सेवा समिति को ही यथावत रखा गया , विधान पार्षद डॉ दिलीप जायसवाल को अध्यक्ष , उपाध्यक्ष पंकज कुमार साहा उर्फ मानु , उपाध्यक्ष मनोज तिवारी , सचिव मिक्की साहा , सह सचिव अरुण यादव , सह सचिव जय किशन प्रसाद , कोषाध्यक्ष दिलीप चौहान , मेला मठ प्रभारी मानू साहा , गादू लाल बसाक , हिरावन चौहान , कामो राय , राजू पासवान , राजू गुप्ता , संतोष चौहान , सुग्रीव चौहान , लक्ष्मी नारायण शर्मा , रवि शंकर चौहान , राकेश गुप्ता ,वैद्यनाथ गुप्ता , सहित अनेकों सदस्य पुनः दायित्व निर्वहन हेतु बहाल किये गए।