नरकीय स्थिति में बदली सड़क ग्रामीण परेशान

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साहा

टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 4 एवं 5 माल टोली की सड़क नारकीय है जिससे स्थानीय ग्रामीणों को सड़क पर आवाजाही करने में परेशानी हो रही है। ज्ञात हो कि टेढ़ागाछ प्रखंड के डाकपोखर पंचायत स्थित माल टोली वर्षों से जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित है।

यहां विकास के नाम पर एक कच्ची सड़क भी नहीं है। इस पंचायत में अब तक जो भी मुखिया हुए कभी भी यहां के ग्रामीणों के आगमन को लेकर संवेदनशील नहीं रहा। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार वे मुखिया से मिलकर बार-बार सड़क बनवाने की गुहार लगाई, लेकिन अब तक सड़क नहीं बनी।

उन्होंने स्थानीय लोगों में विनोद कुमार दास,पदुम लाल हरिजन,महेश्वर दास,सुबोल कुमार दास, गंगा प्रसाद दास,सुबोल कुमार दास,रंजीत कुमार,कालीचरण दास,नरेन्द्र प्रसाद दास ने प्रशासन से सुधि लेने की मांग की है।

नरकीय स्थिति में बदली सड़क ग्रामीण परेशान