ATM कार्ड छीनकर भाग रहे बदमाश को लोगों ने पकड़ा, फिर पुलिस को किये हवाले

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा नगर थाना क्षेत्र के नारदीगंज रोड गढ़पर मोहल्ला स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम से एक ग्राहक का एटीएम कार्ड छीन कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़ लिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम छोटू कुमार व पता नारदीगंज बताया है, जिसका पुलिस सत्यापन कर रही है।





भदौनी के मो. कलाम अंसारी ने बताया कि वह एक्सिस बैंक के एटीएम में राशि निकासी करने गया था। तभी छोटू मदद करने के बहाने अंदर घुसा। इस दौरान उसने एटीएम कार्ड छीन लिया और भागने लगा। तब उसने शोर मचाया और लोगों की मदद से खदेड़ कर उसको पकड़ा गया।


वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों के द्वारा यह बताया गया था कि युवक एटीएम ले कर भाग रहे थे। इन्हें दबोचा गया है। पुलिस इस मामले पर पूरी तरह जांच कर रही है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई