पंचायत चुनाव :सिरदला एवं मैसकोर में हुए चुनाव की मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच हुई शुरू

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

जिले के सिरदला और मेसकोर प्रखंड में डाले गए पंचायत चुनाव के वोटों की गिनती कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज सुबह से शुरू जारी है।

मालूम हो कि स्थानीय कन्हाई लाल साहू कॉलेज में मतगणना करवाया जा रहा है । चुनाव परिणामों के आने का लोग बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ।मत गिनती केंद्र पर बड़ी संख्या में लोग परिणाम जानने के लिए सवेरे से ही जुटे हुए हैं।वहीं 12:00 से 1:00 तक परिणामों के आने की संभावना है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :











सबसे ज्यादा पड़ गई