पटना/बेतिया/गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज और बेतिया जिलों में जहरीली शराब पीने से बीते 36 घंटे के दौरान 18 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में शराबबंदी के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में हुई मौतों के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। गोपालगंज में 10 और बेतिया में आठ लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अस्पतालों में अब भी गंभीर हालत में कई मरीज भर्ती हैं। कई लोगों की आंखों की रोशनी चली गयी है।
नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे गोपालगंज जिले के मोहम्मदपुर पंचायत के मोहम्मदपुर गांव और कुशहर, तुरहा टोला में बीते दिन जहरीली शराब पीने से दस लोगों की मौत हुई थी। इसी प्रकार गुरुवार को बेतिया में भी आठ लोगों की मौत हुई है। मृतकों के परिजनों ने इन मौतों का कारण जहरीली शराब बताया है। घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है ।वहीं जिला प्रशासन के द्वारा लोगो से मेडिकल जांच करवाने की अपील की गई है ।गोपालगंज जिला अधिकारी ने मौत की पुष्टि की है ।
बेतिया जिले में आठ मृतकों की पहचान बच्चा यादव, महाराज यादव, हनुमंत सिंह, मुकेश पासवान, जवाहर सहनी, उमा साह, रमेश सहनी और राम प्रकाश राम के रूप में हुई है।मौके पर पहुंचे सदर एसडीपीओ और एसडीएम ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शराब बेचने वाले कारोबारियों के खिलाफ छापेमारी शुरू हो गई है। इस मामले में महिला समेत चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनकी निशानदेही पर शराब कारोबारियों के घर पर छापेमारी चल रही है। पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड की टीम भी है। हालांकि, गोपालगंज जिले में 10 लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन ने चार आरोपितों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने एक मृतक के घर से भी देसी शराब भी बरामद किया था।
इस बीच बिहार के भाजपा कोटे के मंत्री जनक राम ने इसे विपक्ष का साजिश बताया है। अपने गृह क्षेत्र से मौत की खबर मिलते ही बैकुंठपुर पहुंचे बिहार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम ने इसे विपक्ष की साजिश करार दिया है। गृह जिले में लोगों की मौत के सवाल पर जनक राम ने कहा कि शराबबंदी कानून को विफल करने के लिए विपक्ष इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।जनक राम ने कहा कि विकास के खिलाफ कुछ लोगों द्वारा कुचक्र रचा जा रहा है और बिहार सरकार को बदनाम करने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है। मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि जो कुचक्र रचने वाले लोग हैं, चाहे वह किसी स्तर का अधिकारी हो या फिर जनप्रतिनिधि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो।
विपक्ष ने सरकार को घेरा
शराब की वजह से हुई मौत के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार के ऊपर जम कर निशाना साधा है।लालू यादव ने सीएम पर तंज कसते हुए कहा कि सीएम दो शब्द संवेदना के भी प्रकट नहीं करेंगे’
‘संवेदना से संरक्षित शराब माफिया खफा हो जाएगा’।वहीं तेजस्वी यादव ने कहा एनडीए सरकार और तीन नंबर पार्टी के मुखिया को इन मौतों से कोई फर्क नहीं पड़ता। यही नहीं तेजस्वी ने 35 लोगो के मौत का दावा किया और कहा कि किसी की सनक से बिहार में कागजों पर शराब बंदी है अन्यथा खुली छूट है क्योंकि ब्लैक में मौज और लूट है ।
बिहार में कथित शराब से मौत पर लालू का तंज
‘
आज की अन्य खबरें पढ़ें :
- किशनगंज में तेजस्वी यादव बोले..अमित शाह की गीदड़ भभकी से नहीं डरता तेजस्वी,एक बिहारी सब पर है भारीलालू प्रसाद ने लाल कृष्ण आडवाणी को किया था गिरफ्तार :तेजस्वी मुजाहिद आलम के समर्थन में तेजस्वी ने मांगा वोट किशनगंज /राजेश दुबे लाल कृष्ण आडवाणी को हमारे पिता लालू प्रसाद यादव ने … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में “मन की बात” कार्यक्रम का हुआ आयोजन,प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल सहित तमाम बड़े नेता रहे मौजूदप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम मन की बात का प्रसारण कार्यक्रम रविवार को पटना के कैलाशपति मिश्र मण्डल के अंतर्गत बूथ नं 393 स्थित भाजपा प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित किया गया … Read more
- असदुद्दीन ओवैसी को सीमांचल में झटका,कई नेताओं ने थामा राजद का दामनपटना:असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को सीमांचल में बड़ा झटका लगा है।मालूम हो कि AIMIM के विधानसभा टिकट के ठाकुरगंज से दावेदार मुफ्ती अतहर जावेद, कोचाधामन से दावेदार सह AIMIM प्रखंड अध्यक्ष मुखिया जफर … Read more
- टेढ़ागाछ में लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारी तेज, अंचल अधिकारी व थानाध्यक्ष ने किया घाटों का निरीक्षणटेढ़ागाछ (किशनगंज) विजय कुमार साह लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। शनिवार को अंचल अधिकारी शशि कुमार एवं टेढ़ागाछ थाना अध्यक्ष मोहम्मद … Read more
- नहाए खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व छठ शुरू,भक्ति गीतों से माहौल हुआ भक्तिमय, छठ व्रतियों ने लगाई आस्था की डुबकीलोक आस्था का महापर्व छठ नहाए खाय के साथ आज से शुरू हो गया है । छठ पूजा को लेकर किशनगंज जिले में जबरदस्त उत्साह का माहौल है।मालूम हो कि आज छठ व्रतियों … Read more
- छठ महापर्व को लेकर उत्साह का माहौल, नहाय खाय के साथ शुरू हुआ महापर्व ,कल से शुरू होगा 36 घंटे का निर्जला व्रतसंवाददाता:रणविजय छठ महापर्व की तैयारियां अपने चरम पर है आज छठ महापर्व का प्रथम दिन है और आज अहले सुबह छठ व्रती नदियों में जाकर सबसे पहले स्नान किया फिर भगवान सूर्यदेव को … Read more
- बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने लालू यादव पर जुमलेबाजी करने का लगाया आरोप,महागठबंधन को बताया कौरवों की सेनाबिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने राजद नेता लालू यादव के ऊपर तीखा हमला किया है। उन्होंने लालू प्रसाद यादव को जुमला बाज बताते हुए कहा कि लालू यादव जुमेलबाजी … Read more
- किशनगंज:शराब पीने व शराब के साथ 26 व्यक्तियों को किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की रात्रि विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध तलाशी अभियान चलाया। विधानसभा चुनाव को लेकर विशेष रूप से अभियान चलाया जा … Read more
- “ये सबको दुनिया में डराते हैं लेकिन मैं डरने वाला नहीं हूं”,मैं पप्पू यादव हूंकिशनगंज /प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के द्वारा प्रचार अभियान तेज कर दिया गया है।इसी क्रम में पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के कटहलबाड़ी में कांग्रेस उम्मीदवार … Read more
- एसएसबी एवं राहत संस्था के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह पर चलाया गया जागरूकता अभियानगलगलिया/दिलशाद एसएसबी 41वीं बटालियन रानीडंगा एवं गैर सरकार संस्था राहत , किशनगंज के द्वारा संयुक्त रूप से भातगॉंव में मानव तस्करी एवं बाल विवाह से संबंधित विषय पर जागरूकता सत्र का आयोजन किया … Read more
- ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में सामान्य प्रेक्षक ने लिया तैयारियों का जायजा, मतदाताओं से की बातचीतठाकुरगंज (किशनगंज) प्रतिनिधि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में तैयारियों की रफ्तार तेज हो गई है। इसी कड़ी में निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षक श्रवण प्रमोद हार्दिकर ने … Read more
- किशनगंज:पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज/प्रतिनिधि पहाड़कट्टा थाना थाना हाजत से फरार कांड संख्या 124/25 , 122/25 के आरोपी मोहम्मद कुर्बान उर्फ अगवा फ़ुलवासा थाना पहाड़कट्टा निवासी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। एसपी सागर कुमार … Read more
- किशनगंज:मवेशी लूट मामले में नामजद आरोपी मंजर को पुलिस ने किया गिरफ्तारकिशनगंज /प्रतिनिधि जिले के ठाकुरगंज थाना की पुलिस ने मवेशी लूट के मामले में नामजद आरोपी मंजर को शुक्रवार की रात्रि को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि एसपी सागर कुमार ने की है।शुक्रवार … Read more
- ‘छोटे मियां तो छोटे मियां बड़े मियां सुभान अल्लाह’”खगड़िया में अमित शाह ने कहा 100 चूहे खा कर बिल्ली हज को चली,लालू राबड़ी की सरकार आई तो बिहार में आयेगा जंगल राज डेस्क:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को खगड़िया में राजग गठबंधन के उम्मीदवारों के समर्थन में भीड़ भरी जनसभा को संबोधित करते हुए महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा । नागरिकों को संबोधित … Read more
- किशनगंज के दिव्यांशु बने राज्य शतरंज चैंपियन, जिले का नाम किया रोशन,बधाई देने वालो का लगा तांतामोतिहारी में आयोजित 19 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक-बालिकाओं की राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न हुई। इसमें पटना, मुजफ्फरपुर, बेगूसराय, खगड़िया, सिवान, गया, नालंदा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से कुल … Read more
- महिला के गले से सोने का चेन छीन कर बदमाश हुए फरारकिशनगंज/प्रतिनिधि राह चल रही एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना मामला प्रकाश मे आया है। घटना शहर के धर्मगंज रेल गुमटी के समीप शुक्रवार को बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला का … Read more
- बिहार विधान सभा चुनाव: निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव को लेकर प्रशासन द्वारा हर स्तर पर की जा रही है तैयारीमतदान केंद्रों का किया जा रहा है भौतिक सत्यापन जिले के अलग अलग चेकपोस्ट पर चलाया जा रहा है वाहन जांच अब तक 49 लाख 21 हजार 870 रुपए किए गए जप्त61 पर … Read more
- छठ मैया के गीतों से भक्तिमय हुआ माहौल,एसडीएम – एसडीपीओ ने छठ घाटों में व्यवस्था का लिया जायजाकिशनगंज/प्रतिनिधि शनिवार से चार दिवसीय छठ महापर्व का शुभारम्भ होने वाला है।छठ मैया के गीतों से हर तरफ माहौल भक्तिमय हो उठा है।बाजार में जहां रौनक देखी जा रही है ।वही छठ घाटों … Read more
- नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान ने छठ घाटों का किया निरीक्षण,साफ सफाई को लेकर दिए जरूरी निर्देशसंवाददाता/ किशनगंज लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व शनिवार को नहाए खाय के साथ शुरू हो रहा है जिसे लेकर किशनगंज जिले में जोर शोर से तैयारी चल रहे है ।छठ घाटों पर … Read more





























