नवादा :उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से बरामद किया 146 बोतल विदेशी शराब, कार समेत दो गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं रिंकु

गुप्त सूचना के आधार पर आज शाम बरेव गोविंदपुर पथ पर अकबर थाना के नेमदारगंज बाजार में एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया लग्जरी कार के साथ उत्पाद विभाग की टीम ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है ।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुए थी कि झारखंड की ओर से कार में भारी मात्रा में छुपा कर विदेशी शराब लाया जा रहा है जो बिहारशरीफ तक जाना है






उक्त सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक के निर्देश में विशेष शाखा दल का गठन किया गया ।कार को नेमदारगंज बाजार में टीम के लोगों ने रोका और उसके जांच की गई। जांच के दौरान कार के कई भागों में तह खाना बनाकर शराब के बोतलों को रखा गया था ।बोतलों में 750 एम एल और 250 की कुल 146 बोतल बरामद किया गया ।शराब कार में छुपा कर झारखंड से बिहार शरीफ लाया जा रहा था। साथ में कार ड्राइवर और तस्कर को भी हिरासत में लिया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से बरामद किया 146 बोतल विदेशी शराब, कार समेत दो गिरफ्तार