नवादा : पकरीबरावां प्रखंड में हुए मतदान का आया परिणाम , यहां पढ़े किस पंचायत से कौन बने मुखिया

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड में हुए मतदान की मतगणना कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई ।प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जीते मुखिया प्रत्याशियों के नामों की घोषणा आधिकारिक तौर पर कर दी गई है।मालूम हो कि 16 में से 13 पंचायतों पर नए चेहरों ने कब्जा जमाया है।

मालूम हो कि कोनन्दपुर से रंजीत कुमार सिन्हा 1333 वोट से जीते, राजेश कुमार 1181, पोक्सि पंचायत से विनीता कुमारी 2001 वोट से जीत हासिल करने में सफल रही है। देवधा पंचायत से संदीप राजवंशी 1927 वोट लाए वही संजय कुमार दूसरे नंबर पर रहे है । डुमरामा पंचायत से रिंकू देवी 2157 वोट लाई वही मुन्नी देवी 2134 वोट ला सकी ,पकरी बरामा उत्तरी से ममता देवी 3386 मत वही सहीना प्रवीण 2965 वोट हासिल किया है ।






पकरी बरामा दक्षिणी से आयशा खातून , उकोड़ा पचायत से अर्जुन प्रसाद, बेलकुंडा पंचायत से देवी देवी, डोडा पंचायत से रेखा यादव को 1847 वोट मिले वहीं शालू वर्मा को 1435 वोट से ही खुश होना पड़ा है , यहां से रेखा देवी ने जीत हासिल किया है। धमाल पंचायत से रामस्वरूप यादव को 1214 मत मिले वही कुमार महेश वर्मा को 990 वोट ही मिल सके। गुलनी पंचायत से मनोज चौरसिया को 1649 वोट मिले वही मिथिलेश प्रसाद यादव को 1401 वोट से ही खुश होना पड़ा ।एरूरी पंचायत से विनाय कुमार को 1278 मत मिले, वही विपिन कुमार को 926 वोट मिला बुधौली पंचायत से पप्पू मांझी को 1345 मत मिले वही ललन पासवान को 1267 बोर्ड से ही खुश होना पड़ा । पप्पू मांझी को विजेता घोषित किया गया है।

वहीं जिला पार्षद पकरीबरावां पश्चिमी से पूनम देवी ने 337 वोट कांति देवी को हराकर जीत अपने नाम किया है।परिणामों के घोषणा होने के बाद जीत हासिल करने करने वाले प्रत्याशियों ने जम कर रग गुलाल उड़ाया है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : पकरीबरावां प्रखंड में हुए मतदान का आया परिणाम , यहां पढ़े किस पंचायत से कौन बने मुखिया