नवादा : श्रम विभाग द्वारा 30 अक्टूबर को रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

नवादा /रामजी प्रसाद

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेशानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा 30 अक्टूबर को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मारूती सुजूकी प्रा0लि0, गुड़गांव की कम्पनी भाग लेंगी। इस कम्पनी में आॅन जाब आॅटो मोबाईल ट्रेनिंग के 150 पद के लिए योग्यता 10वीं एवं 12वीं न्यून्तम अंक 50 प्रतिशत के साथ पास होना चाहिए।






उम्र 18 से 20 वर्ष, ट्रेनिंग के दौरान स्टाईपेन्ड 13628/-प्रतिमाह के साथ मेडिकल इन्शोरेन्ष, दो टाईम नाष्ता एवं लन्च की भी सुविधा है। इस जाॅब कैम्प में केवल पुरुष अभ्यर्थी ही भाग ले सकते है। जाॅब ट्रेनिंग स्थल सेक्टर 18, मारूती सुजूकी प्रा0लि0, गुड़गांव है। इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ ही शोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है।

रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक/आवेदिकाऐं रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के शर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा। जिला जनसंपर्क अधिकारी नवादा द्वारा उक्त जानकारी दी गई है।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा : श्रम विभाग द्वारा 30 अक्टूबर को रोजगार मेला का किया जाएगा आयोजन