नवादा :श्रम संसाधन विभाग द्वारा शनिवार को आयोजित किया जाएगा रोजगार मेला

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें


नवादा /रामजी प्रसाद

श्रम संसाधन विभाग, बिहार, पटना के निदेषानुसार जिला नियोजनालय, नवादा द्वारा दिनांक-23.10.2021 को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इस कैम्प में एक्सजेन्ट एक्वा प्रा0 लि0, पटना की कम्पनी भाग ले रही है, जिनमें काउन्सलर पद के 10 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएषन पास, उम्र 20-30 वर्ष, वेतन-7500 से 15000, एक्सपिरियंस (फ्रेषर), ऑफिस एक्जयूक्टिव पद के 40 रिक्ति के लिए मैट्रिक पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 10000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), सिनियर एच0आर0 एक्जयूक्टिव पद के 40 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएषन पास, उम्र-22 से 35 वर्ष, वेतन-10000 से 20000 तक एक्सपिरियंस (01 साल), कम्पयूटर आपरेटर पद के 30 रिक्ति के लिए इंटर के साथ डी0सी0ए0 कम्प्यूटर पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर ) आफिस बॉय पद के 10 रिक्ति के लिए मैट्रिक पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 10000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), पब्लिक रिलेषनसिप ऑफिसर पद के 50 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएषन पास, उम्र 18-35 वर्ष, वेतन-10000 से 15000, एक्सपिरियंस (फ्रेषर), ब्यूजनेष डेवलोपमेंट एक्जयूक्टिव पद के 70 रिक्ति के लिए ग्रेजुुएषन पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-10000 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), लिडजेनरेटर एक्जयूक्टिव पद के 120 रिक्ति के लिए इंटरपास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-8000 से 12000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), अस्सिटेंट ब्यूजनेष डेवलोपमेंट मैनेजर पद के 15 रिक्ति के लिए एम0बी0ए0 (मार्केटिंग) पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-12000 से 20000 तक एक्सपिरियंस (02 साल)






ब्यूजनेष डेवलोपमेंट मैनेजर पद के 3 रिक्ति के लिए एम0बी0ए0 (मार्केटिंग) पास, उम्र-24 से 35 वर्ष, वेतन-15000 से 20000 तक एक्सपिरियंस (05 साल), एकाउटेंट पद के 8 रिक्ति के लिए बी0कॉम/आई0कॉम पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 10000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर), सिनियर एकाउटेंट पद के 5 रिक्ति के लिए बी0कॉम पास, उम्र-20 से 35 वर्ष, वेतन-10000 से 15000 तक एक्सपिरियंस (02 साल), आर0ओ0 एक्जयूक्टिव पद के 56 रिक्ति के लिए इंटर/आईटी0आई0 पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर) आर0ओ0 एसेमबलिंग एक्जयूक्टिव पद के 30 रिक्ति के लिए इंटर/आईटी0आई0 पास, उम्र-18 से 35 वर्ष, वेतन-7500 से 15000 तक एक्सपिरियंस (फ्रेषर) के साथ र्इ्र0पी0एफ0 एवं ई0एस0आई0 की सूविधा है। इस जॉब कैम्प मेंपुरूष एवं महिलायें दोनों आवेदक भाग ले सकते हैं। यह जॉब नवादा के अलावे पूरे बिहार के लिए है।

इच्छुक आवेदक एवं आवेदिकायें अपने षैक्षणिक प्रमाण-पत्र, पैनकार्ड, आधार की छायाप्रति रंगीनफोटो एवं बायोडाटा के साथ ही षोसल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के प्रयोग करते हुए चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आई0टी0आई0) नवादा के प्रागंण में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प का समय प्रातः 11ः00 बजे पूर्वाह्न से आयोजित होगी। जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित है वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते है। जो आवेदक निबंधित नही है वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते है। नियोजक निजी क्षेत्र के है, नियोजन के षर्तो के लिए वे जिम्मेदार होगें। नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






नवादा :श्रम संसाधन विभाग द्वारा शनिवार को आयोजित किया जाएगा रोजगार मेला