लखनऊ: विधान सभा चुनाव में 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देगी कांग्रेस -प्रियंका वाड्रा गांधी

SHARE:

उत्तर प्रदेश /लखनऊ

उत्तर प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी कमर कस चुकी है । इसी क्रम में आज लखनऊ स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव सह उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा गांधी ने आगामी चुनाव में विधानसभा की 40% सीटों पर महिलाओं को टिकट देने की घोषणा की है ।

उन्होंने कहा कि मैं महिलाओं को आगे लाना चाहती हूं एवं जो महिला चुनाव लड़ना चाहती है वो मेरे पास आए हैं उन्हें कांग्रेस पार्टी आगामी चुनाव में टिकट देगी ।उन्होंने कहा कि राजनीति में बदलाव लाने के लिए यह कदम कांग्रेस पार्टी के द्वारा उठाया गया है ।

बता दे की यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने ” लड़की हूं लड़ सकती हूं ” का नारा दिया है।उन्होने कहा कि मेरा फैसला उत्तर प्रदेश की हर महिला के लिए है ।उन्होंने कहा महिलाएं सेवा भाव से देश की तस्वीर बदल सकती है ।उन्होंने कहा कि यह टिकट महिलाओं को उनकी क्षमता के आधार पर दिया जाएगा। 






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई