पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को बड़ी राहत 10 रुपए का टिकट लगाकर भर सकते है शपथ पत्र

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

डीएम यशपाल मीणा ने आज नामांकन के समय दायर किए जाने वाले शपथ पत्र के संबंध में समीक्षात्मक बैठक की और आवश्यक निर्देश उनके द्वारा दिया गया ।बैठक में निलेश कुमार, जिला अवर निबंधक पदाधिकारी और अंशु कुमारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिया गया कि ₹100 का ई कोर्ट शुल्क ( फी ) के स्थान पर 10 -10 रू का 10 टिकट को पेपर पर चिपका कर शपथ पत्र के रूप में दायर किया जा सकता है, जो वैद्य और नियमानुकूल है।


पंचायत आम निर्वाचन में खड़े होने वाले अभ्यर्थियों से जिला प्रशासन अपील करता है कि ई कोर्ट फी के स्थान पर उपयुक्त टिकट लगाकर भी शपथ पत्र दायर किया जा सकता है ,जो बिल्कुल वैद्य माना जाएगा। उल्लेखनीय है कि इन दिनों सिविल कोर्ट में ₹100 का स्टांप पेपर लेने के लिए काफी भीड़ लगी है। भीड़ से निजात दिलाने के लिए यह प्रक्रिया अपनाई गई है, जो सभी अभ्यर्थियों की हित में है।उक्त जानकारी डीपीआरओ नवादा के द्वारा दी गई ।

सबसे ज्यादा पड़ गई