नवादा :मेगा टीकाकरण अभियान में सोमवार को 26 हजार लोगों को लगाया गया टीका

SHARE:

नवादा /रामजी प्रसाद एवं कुमार विश्वास

सोमवार को चलंत वाहन के द्वारा काफी संख्या में स्थानीय लोगों को टीका दिलाया गया। जिले के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए विशेष ध्यान दिया गया ।वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी जंगल के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी टीकाकरण के लिए सभी आवश्यक सुविधा प्रदान की गई।






भानेखाप, हरदिया आदि के घने जंगलों में टीकाकरण विशेष अभियान सफलता पूर्वक चलाया गया।
डॉ अशोक कुमार डीआईओ नवादा ने बताया कि शाम 6:30 बजे अपराहन तक 23000 से अधिक व्यक्तियों को टीकाकरण किया जा चुका है। अभी भी टीकाकरण का कार्य कई स्थानों पर चल रहा है। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा 400 से 300 व्यक्तियों का टीकाकरण कराया गया जो कि जिला के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।कल कुल 26000 लोगो को टीका लगाया गया। चलंत वाहन से मुश्लिम समाज के लोगों ने बड़ी संख्या मे आगे आकर टीका लगाया ।

आज भी 257 केंद्रों पर लगाया जाएगा टीका

जिला पदाधिकारी नवादा के आदेश के आलोक में आज फिर से सभी 257 टीका केंद्रों पर टीका दिया जाएगा ।इसके लिए आज सुबह से ही सभी टीका केंद्रों पर टीका कर्मी एवं अधिकारी उपस्थित होकर अपने कर्तव्य का निर्वहन कर रहे है ताकि जिले में कोरो ना टीका से एक भी व्यक्ति वंचित ना रहे ।






आज की अन्य खबरें पढ़ें :






सबसे ज्यादा पड़ गई